8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवसागर स्टेडियम में मकर संक्रांति पर 14 और 15 को लगेगा मेला

शिवसागर स्टेडियम में 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दो दिवसीय शंकर मानव मेला का आयोजन किया जायेगा.

आयोजन समिति की ओर से तैयारी तेज प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवसागर स्टेडियम में 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दो दिवसीय शंकर मानव मेला का आयोजन किया जायेगा. मेले को लेकर आयोजन समिति की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. आयोजकों के अनुसार, शंकर मानव मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है. इसे देखने व इसका आनंद लेने के लिए न केवल स्थानीय लोग, बल्कि दूर-दराज के गांवों और आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. मेला के संस्थापक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक, सांस्कृतिक व पारंपरिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है. वहीं, मेला समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने कहा कि इस बार मेले को और अधिक भव्य व सुव्यवस्थित रूप देने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, रोशनी व दर्शकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है. मेला आयोजन समिति के सदस्य गौरव कुमार, बिंदुसार गुप्ता, पिंटू गुप्ता व शशि कुमार सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं. शिवसागर स्टेडियम परिसर में मंच निर्माण, आकर्षक सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने व दुकानों के लिए स्थान चिह्नित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. आयोजकों ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पारंपरिक झूले, खान-पान की विविध दुकानें एवं मनोरंजन के अन्य साधन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे.आयोजन समिति ने लोगों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर मेले का आनंद लें और आयोजन को सफल बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel