प्रतिनिधि, संझौली अंचल क्षेत्र के संझौली गांव में शनिवार की शाम खलिहान में रखे पांच बीघे धान के बोझे में अचानक आग लग गयी, जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गयी. धान के बोझे से आग की लपटें उठतीं देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर ग्रामीण बाल्टी में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. पीड़ित किसान रामायण सिंह ने बताया कि खेत से धान की फसल काटकर खलिहान में रखा गया था. एक-दो दिन में थ्रेशिंग कराने की योजना थी. लेकिन, इसी दौरान अचानक आग लग गयी और पांच बीघे धान का बोझा जल गया. इससे परिवार के सामने भोजन सहित आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.आग लगने के संबंध में थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

