किसानों की मांग के अनुसार नहरों में किया रहा जल प्रवाह # बराज के 69 में से दो गेटों को रखा गया खुला # बराज से नीचे सोन नदी में 3441 क्यूसेक जल प्रवाहित फोटो-3- बराज से पश्चिमी संयोजक नहर में छोड़ा जा रहा पानी. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी रबी सिंचाई को लेकर इंद्रपुरी बराज से सभी लिंक नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. सोमवार को बराज के अपस्ट्रीम में 8371 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहा. जल संसाधन विभाग डेहरी के मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार नहरों में जल छोड़ा जा रहा है. बराज से पश्चिमी संयोजक नहर में 3006 क्यूसेक, पश्चिमी सामानांतर संयोजक नहर में 906 क्यूसेक व पूर्वी संयोजक नहर 1018 क्यूसेक जल प्रवाहित किया जा रहा है. वर्तमान बराज के अपस्ट्रीम में डिस्चार्ज 8371 क्यूसेक व डाउनस्ट्रीम में डिस्चार्ज 3441 क्यूसेक प्रवाहित हो रहा है. बराज के कुल 69 गेटों में से दो गेटों को खोला रखा गया है. बराज का पाउंड लेवल 355 फीट पूर्ववत मेंटेन है. अभी रिहंद व वाणसागर जलाशय से पानी की मांग नहीं की गयी है. आवश्यकतानुसार मांग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

