13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarna Code Latest News : सरना कोड लागू करने की मांग तेज, झारखंड समेत पांच राज्यों में सड़क पर उतरे आदिवासी, पुलिस तैनात

Sarna Code Latest News, Jharkhand News, रांची न्यूज : केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट), अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (सत्यनारायण लकड़ा गुट) और आदिवासी सेंगेल अभियान ने केंद्र सरकार से सरना कोड लागू करने की मांग की है. इसे लेकर आज रविवार 31 जनवरी को रेल-रोड चक्का जाम करने सड़क पर उतरे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे.

Sarna Code Latest News, Jharkhand News, रांची न्यूज : केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट), अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (सत्यनारायण लकड़ा गुट) और आदिवासी सेंगेल अभियान ने केंद्र सरकार से सरना कोड लागू करने की मांग की है. इसे लेकर आज रविवार 31 जनवरी को रेल-रोड चक्का जाम करने सड़क पर उतरे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे.

इसकी पूर्व संध्या पर अलबर्ट एक्का चौक पर मशाल जुलूस निकाला गया था. फूलचंद तिर्की ने कहा था कि आदिवासी वर्षों से अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह हर हाल में 2021 की जनगणना में सरना धर्म कोड चाहते हैं. इसलिए आज 31 जनवरी को पांच राज्यों – झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और ओड़िशा में रेल-रोड चक्का जाम किया गया है. झारखंड में सरना कोड लागू करने की मांग से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: झारखंड के इतिहास में पहली बार सरना धर्म कोड को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र 11 को, विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात
Undefined
Sarna code latest news : सरना कोड लागू करने की मांग तेज, झारखंड समेत पांच राज्यों में सड़क पर उतरे आदिवासी, पुलिस तैनात 3

वर्ष 2021 की जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग सरना धर्म कोड की व्यवस्था करने की मांग पर झारखंड के आदिवासी अड़ गये हैं. अब तक सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं मिलने से ये नाराज हैं. झारखंड विधानसभा से पारित होने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. इन्होंने केंद्र सरकार से इसे शीघ्र लागू करने की मांग की थी. बार-बार आग्रह करने के बाद भी इसे अब तक लागू नहीं किये जाने से ये उग्र हैं. इसी के तहत पहले भी ये रेल-रोड चक्का जाम कर चुके हैं. इसी क्रम में आज 31 जनवरी को दोबारा ये झारखंड समेत पांच राज्यों में सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करा रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Assembly Special Session Live : झारखंड विधानसभा से संशोधन के बाद सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव पारित

झारखंड के दो दशक के इतिहास में पहली बार सरना कोड को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान संशोधन के बाद सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव पारित हो गया. अब इस पारित प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा गया है. झारखंड के इतिहास में पहली बार सरना धर्म कोड को लेकर झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया था और संशोधन के साथ पारित हो गया. झारखंड के आदिवासियों की ये प्रमुख मांग थी और इसके लिए आंदोलन भी किए गए थे. आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में गंभीरता दिखायी.

सरना धर्म कोड को लेकर पिछले दिनों बुलायी गयी झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड अहम है. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध भी है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को सरना धर्म कोड मिलने से देशभर में अच्छा संदेश जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या में कमी के कारण झारखंड के आदिवासियों को मिलनेवाले संवैधानिक अधिकारों पर असर पड़ता है. झारखंड के आधिवासियों को सरना धर्म कोड मिल जाने के बाद इन्हें कई फायदे मिलेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel