छपरा. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार की सुबह हुई बारिश के बाद जलजमाव से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में इलाज के लिए दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोगों को मुख्य भवन तक पहुंचने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. बहुमंजिला अस्पताल भवन एक ओर खड़ा है, लेकिन उसमें प्रवेश करने से पहले मरीजों और उनके साथ आये परिजनों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर जाना मजबूरी बन गया है. खासतौर से इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को जांच और दवा के लिए बार-बार अंदर-बाहर करना पड़ता है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि अस्पताल के पूर्वी भाग में फिलहाल निर्माण कार्य जारी है, जिसके कारण जलनिकासी की व्यवस्था प्रभावित हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जलजमाव वाली जगह को जल्द ही भरवा कर समस्या का समाधान किया जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या बरसात में बार-बार सामने आती है और अस्पताल प्रशासन को स्थायी समाधान पर ध्यान देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

