छपरा. शहर के सरकारी बस स्टैंड रोड के बड़े-बड़े गड्ढे यात्रियों को हर दिन हादसे से रूबरू करा रहे हैं. यह रोड बदहाली का शिकार है. आये दिन टोटो और छोटी गाड़ियां पलट रही हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार एक महीने के अंदर 22 से 23 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में हो रहा है. बारिश में यह सड़क और भी जानलेवा बन गयी है, दरअसल गड्ढों में पानी भर जाने से और खतरनाक हो गया है. स्थानीय लोग इस स्थिति से बेहद परेशान हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट केवल सांत्वना दे रहा है, लेकिन काम नहीं कर रहा है. छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में इस समस्या को स्वीकार किया और कहा कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर अब तेजी लायी जा रही है, क्योंकि मामला हाइकोर्ट से वापस आ गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन और वह स्वयं लोगों की परेशानी से भलीभांति अवगत हैं और शीघ्र समाधान की दिशा में कार्य हो रहा है. जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है, उनको जमकर फटकार भी लगायी है. फिलहाल, शहरवासी नगर निगम और जिला प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस मुख्य सड़क की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर करायी जाये, ताकि जानमाल की हानि से बचा जा सके और आम जनजीवन सामान्य हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

