8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 लाख के गांजे के साथ देवर-भाभी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका टोला में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त देवर-भाभी को गिरफ्तार किया है.

छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका टोला में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त देवर-भाभी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में नयका टोला निवासी जयप्रकाश उर्फ पप्पू और उसकी भाभी प्रमिला देवी शामिल हैं. इस संबंध में एएसपी राम पुकार सिंह ने मंगलवार को बताया कि जयप्रकाश उर्फ पप्पू लंबे समय से बड़े गांजा तस्करों और स्थानीय गांजा विक्रेताओं के संपर्क में था. गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें जयप्रकाश के पास से 6.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं प्रमिला देवी के घर से 22.300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. बरामद गांजा की कुल कीमत पंद्रह लाख रुपये आंकी गयी है. बरामद गांजा की कुल मात्रा काफी अधिक होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. दोनों आरोपितों के खिलाफ रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. नशे के कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत भेल्दी थाना क्षेत्र में भी पुलिस को सफलता मिली है. इसके अलावा गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना अंतर्गत पचरुखी गांव में छापेमारी कर एक गांजा विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित पचरुखी गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम सिंह का पुत्र वीरेश कुमार सिंह बताया गया है. उसके पास से बाइक की डिक्की में छुपाकर रखा गया 4.70 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने एक बाइक मोबाइल को भी बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel