छपरा. जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के वनपुरा में हुई चाकूबाजी में दो पक्षों से दो किशोर समेत तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में लहलादपुर स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायलों में एक पक्ष से जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मेराज अली का 19 वर्षीय पुत्र दानिश राजा एवं चांद राजा खान का 17 वर्षीय पुत्र रेहान राजा है. वहीं, दूसरे पक्ष से स्थानीय निवासी बलराम राम का 15 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार शामिल है. घटना जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत ताजपुर गांव की बतायी गयी है. मारपीट व चाकूबाजी दो पड़ोसियों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हुई है. बताया जा रहा है कि उनके बीच पूर्व से विवाद चल रहा था और बीते दिन भी उनके बीच बहस और गाली-गलौज हुई थी, जिसको लेकर रविवार की देर शाम उनके बीच मारपीट और फिर चाकूबाजी हुई है. इस मामले में दोनों पक्षों की तरह से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे थे. इस संदर्भ में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 28 सितंबर को करीब 7:30 बजे रात्रि जनता बाजार थाने को सूचना प्राप्त हुई कि वनपुरा बाजार में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी हुई है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर दो एवं जनता बाजार थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. जनता बाजार थाने द्वारा पुलिस अभिरक्षा में सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

