दरियापुर . प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के रामपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी व मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल पप्पू कुमार रामपुर गांव के कमला राय का पुत्र है. घटना रविवार की सुबह की है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए एक पक्ष के पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुबह में दो पक्षों में जमीन विवाद शुरू हो गया. दोनों ओर से लाठी डंडे चले. उसी में चाकूबाजी भी हुई. चाकू पप्पू कुमार को लग गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही डेरनी पुलिस पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल पप्पू को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
छह माह से चल रहा है जमीन विवाद
रामपुर में पड़ोसी गांव पिरारी के पंकज सिंह की जमीन है. जिस पर घायल के परिवार के साथ छह माह से विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष जमीन पर दावा कर रहे हैं. जमीन पंकज सिंह के ही कब्जा में था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम में पप्पू के परिजनों ने अपना दखल कब्जा जमाने के उद्देश्य से उस जमीन को ट्रैक्टर से हल चला दिए. इसकी जानकारी पंकज सिंह के घर वाले को हुई. सुबह में जब वे खेत पर पहुंचे तो घायल पप्पू सहित उसके परिवार वाले भी वहां चले आए और जमीन जोतने की बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी शुरू हो गयी.पुलिस ने दोनों पक्ष को विवाद से बचने की दी थी सलाहदोनों पक्षों में जमीन का विवाद डेरनी थाने पर भी पहुंचा था. थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने दोनों पक्षों को फिलहाल शांति बनाने की सलाह दी थी. साथ ही इस मामले को थाने पर सीओ के लगने वाले जनता दरबार में सुलझा देने का भरोसा दिया था. थानाध्यक्ष ने दोनों को सीओ के जनता दरबार में जमीन से संबंधित अपनी अपनी कागजात को लेकर आने की भी सलाह दी थी. लेकिन दोनों पक्ष पुलिस की अनदेखी कर आपस में भिड़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है