नगरा . खैरा थाना क्षेत्र के नगरा-पटेढ़ा मुख्य पथ स्थित शिव मंदिर के पास पांच सितंबर को सीएसपी संचालक, खैरा थाना क्षेत्र के छोटा तकिया गांव निवासी सुरेंद्र कुमार साह से हुई एक लाख 27 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना के बाद टीम का गठन कर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर फुटेज की जांच की और अपराधियों की पहचान की. गिरफ्तार अपराधियों में गौरा थाना क्षेत्र का अजय कुमार, बनियापुर थाना क्षेत्र का मझवलिया खुर्द निवासी श्रवण कुमार और जलालपुर थाना क्षेत्र का कवाला छपरा बलुवा निवासी नीरज कुमार शामिल हैं. तीनों के पास से पुलिस ने दो कट्टे, दो कारतूस, दो चाकू, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने खैरा रेलवे ढाला महम्मद पट्टी से दो सौ मीटर पूरब में छापेमारी की, जहां एक बाइक पर सवार अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि एक बाइक पर सवार दाे अन्य अपराधी फरार पुलिस को देखकर फरार हो गये. गिरफ्तार अजय कुमार से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था. लूट के पैसे को आपस में बांट लिया था. अजय कुमार के पास से 5000 रुपये नकद और लूट की घटना के दिन पहने हुए उसकी टी-शर्ट और पैंट भी बरामद की गयी. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य साथी के अलमीरा से पुलिस ने 68300 रुपये नकद बरामद किये. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. घटना में संलिप्त अन्य फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है