35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स लाने वाले सम्मानित

मेथवलिया गांव के मैदान में आयोजन, जेपी विवि के कुलपति डॉ परमेंद्र वाजपेई व डीआइजी नीलेश कुमार कार्यक्रम में हुए शामिल

रिविलगंज . मेथवलिया गांव के मैदान में हरे राम सेवा संस्थान की ओर से रविवार को बिहार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडल, अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को दीवार घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने कहा कि आज का युवा ही कल का भारत है. इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाओं को सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र नीलेश कुमार ने कहा कि बिहार के छात्र आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है कि ग्रामीण परिवेश में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न हो रहा है. वहीं, युवा भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं की शक्ति राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी पूंजी है. हरे राम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनंत सिंह ने कहा कि यह आयोजन केवल एक पुरस्कार वितरण मात्र नहीं है, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का यह एक उचित माध्यम है. संस्थान के समन्वयक संजय सिंह और सह-समन्वयक गुंजन सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई सप्ताह से चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel