सोनपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधैला पंचायत में स्थित पंचायत सरकार भवन से चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पंचायत सरकार भवन मखदुमपुर से स्ट्रीट लाइट और बिजली की केबल चोरी कर ली. इस संबंध में पंचायत सचिव द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुधैला पंचायत के पंचायत सचिव रणधीर प्रसाद, निवासी राजीव नगर मोहल्ला, विष्णुपुर मिर्जापुर बन्दुआर थाना नगर, जिला बेगूसराय वर्तमान पदस्थापन-सोनपुर प्रखंड ने अपने आवेदन में बताया कि अज्ञात चोर बांस के खंभे के सहारे पंचायत सरकार भवन की छत पर चढ़े. इसके बाद चोरों ने चार स्ट्रीट लाइट की बिजली वायरिंग पाइप को तोड़फोड़ कर उसमें लगे तार निकाल लिए. घटना की जानकारी भवन पर नियुक्त रात्रि प्रहरी सुदर्शन कुमार ने रात में ही दूरभाष पर पंचायत सचिव को दी. सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया. पंचायत सचिव ने अपने आवेदन में पुलिस से आग्रह किया है कि उक्त घटना के आलोक में अज्ञात चोरों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाये. वहीं पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

