छपरा. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार, जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसी क्रम में 24 दिसंबर को लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, छपरा में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें प्रखंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ने भाग लिया था. जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अंजनी कुमारी कक्षा 11वीं, पीएम श्री उच्च विद्यालय, अमनौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुजा कुमारी कक्षा 10वीं, उमावि कोरेया, प्रखंड नगरा ने द्वितीय और आरुषी कुमारी कक्षा नौवीं, उमावि खैरवार, प्रखंड रिविलगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित करने के लिए जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह छह जनवरी मंगलवार को आयोजित किया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमश छह हजार, पांच हजार व चार हजार के चेक, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किये गये. इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, सारण, निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, डीआरडीए, सारण, सिविल सर्जन, सारण, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सारण, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विशाल पटेल और जिला मिशन प्रबंधक, जल-जीवन-हरियाली अभियान सहित सारण जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

