11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोबवल में बंद घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, 13 लाख के आभूषण की चोरी

खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 13 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए.

नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 13 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए. पीड़ित परिवार इलाज के सिलसिले में ओडिशा में रहता है. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की पहचान धोबवल गांव निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र आनंद सिंह के रूप में हुई है. आनंद सिंह ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. दिये हुए आवेदन में कहा गया है कि 25 दिसंबर की देर रात सूचना दी कि घर में रखे संदूक का ताला तोड़कर चोरी की गयी है. सूचना मिलते ही उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल की. पीड़ित के अनुसार चोरी गये आभूषणों में गले का हार, दो जोड़ी कान का झुमका, सात अंगूठि, टीका व नथिया, दो नाक की नथुनी, एक गले की सिकड़ी व लॉकेट शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये बतायी जा रही है. पीड़ित ने यह भी बताया कि घटना के समय कुछ लोग घर में ही सो रहे थे बावजूद इसके चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी. घर लौटने के बाद पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी और चोरी गये आभूषणों की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने बताया कि मामले में कांड संख्या 269/25 दर्ज कर ली गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना के उद्भेदन का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel