दिघवारा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा के पास लगा हाइमास्ट लाइट कई महीनों से खराब पड़ा है, जिसके कारण अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों और उनके परिजनों को रात्रि में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित सीएचसी के पास लगे लाइट को ठीक करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. आपको बता दें सीएचसी में नगर क्षेत्रों के अलावे कई पंचायतों से बीमार मरीजों के अलावे गर्भवती महिलाओं को देर रात तक इलाज के लिए पहुंचना पड़ता है. ऐसे में इस हाइमास्ट लाइट के खराब होने से मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. स्थानीय लोगों की मानें तो हाइमास्ट लाइट का कुछ बल्ब पहले जल रहा था, लेकिन अब हाइमास्ट लाइट पूरी तरह से बंद है. सीएचसी के प्रभारी डॉ रोशन कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को हाइमास्ट लाइट खराब होने की सूचना देने के साथ इसे ठीक करवाने का आग्रह किया जायेगा, ताकि रात्रि में अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचने में कोई परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

