मांझी. मठनपुरा गांव के अजीत राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. गुरुवार की शाम वह सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल गये थे. शुक्रवार की सुबह उनका शव ससुराल से लगभग दो किलोमीटर दूर सड़क किनारे बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे रो-रोकर बेहाल हो गये. मृतक के पिता देवराज राम ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या ससुराल पक्ष ने की है. उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पूर्व अजीत की शादी भाटी गांव में सुरेंद्र राम की पुत्री से हुई थी. परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष के साथ पहले भी विवाद होते रहे थे. उन्हें शक है कि सुनियोजित साजिश के तहत अजीत को बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी और शव सड़क किनारे फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर रघुनाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी है. परिजनों की ओर से अब तक आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

