मढ़ौरा. प्रखंड के मिर्जापुर गांव में रविवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता खेल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी रही. फाइनल मुकाबले में आटा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नर शिल्हौरी की टीम को 20 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता से पूर्व कबड्डी लीग मैच का उद्घाटन समाजसेवी बुलेन्द्र यादव एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और उनमें अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है. इसके बाद आयोजित फाइनल मुकाबला आटा और शिल्हौरी की टीमों के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों ने शुरुआत में शानदार खेल दिखाया, लेकिन मध्यांतर के बाद आटा की टीम ने आक्रामक रणनीति अपनाते हुए लगातार अंक बटोरते गए और अंततः 20 अंकों से जीत दर्ज की. मैच के दौरान विक्की भगत सहित अन्य ने कमेंट्री कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में चंदन कुमार, सुनील मांझी समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व स्थानीय लोग मौजूद रहे. सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

