11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 140वां स्थापना दिवस शहर के नेहरू स्मारक पर जोश व खरोश के साथ मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया.

छपरा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 140वां स्थापना दिवस शहर के नेहरू स्मारक पर जोश व खरोश के साथ मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस की क्रांतिकारी भूमिका, उसकी कुर्बानी पर चर्चा किया. कहा की देश की जनमानस में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्र के प्रति कुर्बानी स्वर्णक्षरों में अंकित है. इस अवसर पर मनरेगा से गांधीजी की नाम को हटाने और मजदूरों की हकमारी कर रही वर्तमान केन्द्र की सरकार के फैसले का विरोध किया गया. मौके पर जीतेन्द्र कुमार सिंह, शिवपुजन राय, हरेश कुमार यादव, यासीन आजाद, रामस्वरूप राय, रामनारायण यादव, अतुल कुमार, फिरोज इकबाल, तरुण तिवारी, धर्मेंद्र कुमार धर्म, अनूप श्रीवास्तव, फैसल अनवर, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, प्रियरंजन कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे. दूसरी तरफ स्थापना दिवस पर श्रीनंदन पथ स्थित पार्टी का जिला कार्यालय में ताला लगा रहा. जानकारी के अनुसार पार्टी नेताओं ने इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी थी. इसके बावजूद कार्यकर्ताओं को नेहरू स्मारक पर स्थापना दिवस मनाना पड़ा. इसे लेकर प्रदेश नेतृत्व के प्रति रोष का माहौल पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel