दरियापुर. हरिहरपुर गांव में शुक्रवार की शाम पानी भरे गढ्ढे में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी बिजली राय ब्यास के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है और मृतक के घर में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार शिवम अपने साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखने गया था. झंडोत्तोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद वह घर लौटा. कुछ देर बाद शौच के लिए गांव के समीप सड़क किनारे गढ्ढे की ओर गया. परिजनों ने बताया कि इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गढ्ढे में गिर पड़ा. गढ्ढे में अधिक पानी होने के कारण वह डूबने लगा. आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और गढ्ढे में उतरकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. शिवम् तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी पांच बहनें हैं, जिनमें तीन की शादी हो चुकी है. उसका बड़ा भाई अमित कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, जिसकी पढ़ाई में परिवार ने काफी त्याग किया था. ऐसे समय में यह दुखद घटना घट जाने से पूरा परिवार टूट गया है. उसकी मां हेवंती देवी, पिता और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शिवम् के पिता अध्यात्म और संगीत कार्यक्रमों से जुड़े होने के कारण समाज में उनकी अलग पहचान है. घटना की सूचना पाकर पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस हृदयविदारक घटना से ग्रामीण गहरे सदमे में हैं और गांव का माहौल गमगीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

