24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उच्च विद्यालय मशरक में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में सोमवार को विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मशरक. राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में सोमवार को विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह हुआ, जिसमें एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावक की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार एवं शिक्षकों ने मेडल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान ने कहा कि विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के निरंतर देखरेख में छात्र-छात्राएं बनाये हुए हैं, जिसकी वजह से वे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के परीक्षा परिणाम, खेलकूद, संगीत, इको क्लब सहित अन्य विभागीय गतिविधि में हमेशा अव्वल आते हैं. आवश्यकता इसमें सदैव निरंतरता की है. समारोह का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया. समारोह को शिक्षक अरुण कुमार बरनवाल , रामप्रवेश पंडित, प्रभातचंद्र भूषण, अभिभावक अधिवक्ता रामनरेश सिंह, शिक्षक संतोष तिवारी, डोमा प्रसाद सहित अन्य ने किया. सम्मानित होने वालों में मैट्रिक में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले रितिका कुमारी, शारदा कुमारी, चांदनी कुमारी, रोशनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अनुष्का कुमारी, ज्योति कुमारी, अनिकेत कुमार, प्रियांशु साहनी, दिव्य सोनी, जबकि इंटर के आदित्य गुप्ता, सुनीता कुमारी, अतुल कुमार, आदित्य तिवारी, खुशी कुमारी, प्रिया, फिरदौस, गुनगुन सहित अन्य शामिल रहे. खेलकूद में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दीपशिखा कुमारी, शिवम कुमार सिंह, शबाना खातून, दूजा कुमारी, करिश्मा कुमारी, रीमा कुमारी, रिंकी सिंह सम्मानित किये गये. मौके पर विद्यालय शिक्षक डॉ मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, महेश पोद्दार, शत्रुघ्न कुमार, विजय कृष्ण त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, दयानंद सत्यार्थी, राजेंद्र कुमार, शोभा कुमारी, श्वेता कुमारी, इंदु कुमार, राजकुमार प्रसाद सहित अन्य ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel