9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मांझी रेल पुल से छात्र का कपड़ा बरामद, सुबह से घर से था लापता

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेल पुल से सोमवार की सुबह एक इंटरमीडिएट के छात्र द्वारा सरयू नदी में छलांग लगाने की आशंका जतायी जा रही है.

मांझी. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेल पुल से सोमवार की सुबह एक इंटरमीडिएट के छात्र द्वारा सरयू नदी में छलांग लगाने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि स्थानीय प्रशासन या रामघाट पर मौजूद लोगों ने अब तक घटना की पुष्टि नहीं की है. इसी बीच मांझी थाना पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर रेल पुल के पाया नंबर चार से बरेजा गांव निवासी अरुण कुशवाहा के पुत्र आदित्य कुमार का मोजा और बनियान लावारिस हालत में बरामद किया है. खबर मिलते ही परिजन रामघाट पहुंचे और कपड़े देखकर फफक कर रोने लगे. उन्हें रोता-बिलखता देख आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गये. परिजनों ने आदित्य के कपड़ों की पहचान कर यह आशंका जतायी कि या तो उसने नदी में छलांग लगायी है अथवा उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. रेल पुल पर छात्र के कपड़े लावारिस हालत में मिलने से बरेजा और आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी है. दर्जनों ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्र की तलाश जारी है.

घर से दौड़ने के लिए निकला था आदित्य

परिजनों के मुताबिक, वह सुबह तीन बजे से पहले ही अपने मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल रिसीव करने के बाद फोन पर उससे बात करते हुए घर से निकल गया. बाद में उसकी दादी द्वारा अनहोनी की आशंका जताने पर उसके अन्य परिजनों ने आदित्य के मोबाइल पर फोन किया. फोन पर बातचीत के दौरान उसने दौड़ लगाने के लिए मदनसाठ गांव के समीप पहुंचने तथा शीघ्र ही वापस लौटने की बात कही. हालांकि लगभग आधा घंटा बाद तक वापस घर नहीं पहुंचने अथवा फोन नहीं करने पर परिजनों ने पुनः उसके नंबर पर फोन लगाया. तब आदित्य का फोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम आशीष कुमार बताते हुए मांझी में उसके मोबाइल सड़क पर गिरे पड़े मिलने की जानकारी दी गयी तथा मांझी आकर उसका मोबाइल ले जाने की बात आशीष कुमार द्वारा कही गयी. परिजनों ने बताया कि आशीष से बातचीत के बाद आदित्य का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.

सीसीटीवी में आदित्य मांझी में दिखा

इसी बीच परेशान परिजनों ने अपने स्तर से आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया सीसीटीवी के एक फुटेज में कथित तौर पर मांझी के थाना बाजार के समीप एक अन्य युवक के साथ आदित्य को मांझी चट्टी की तरफ पैदल आते देखने का परिजनों ने दावा भी किया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही मांझी के सीओ सौरव अभिषेक तथा थानाध्यक्ष आशीष कुमार समुचित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली. इस बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा आदित्य कुमार को शीघ्र ढूंढ निकालने का प्रयास शुरू कर दिये जाने का परिजनों को आश्वासन दिया गया है. बावजूद इसके खबर भेजे जाने तक आदित्य कुमार का कोई सुराग नहीं मिल सका था.पुलिस ने बताया है कि घटना के तमाम पहलुओं पर मंथन करके मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel