24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

saran news. पारिवारिक कलह में सौतेली बेटियों ने ही की थी महिला की हत्या, गिरफ्तार

खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया के पास गुरुवार को मिला था शव, हत्या के लिए फुसलाकर ले गयीं थी पटना, वहां असफल रहने पर लौटकर खैरा में ले ली जान

Audio Book

ऑडियो सुनें

नगरा . खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया के पास गुरुवार को सड़क किनारे महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने हत्या की आशंका के बाद जांच शुरू की थी. 24 घंटे के भीतर खैरा पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. महिला की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी पिंकी देवी के रूप में हुई थी. उसकी हत्या दो सौतेली नाबालिग बेटियों ने कर दी थी. हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. दोनों लड़कियों को छपरा से मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों हत्या में संलिप्तता स्वीकर की है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पिंकी देवी की दूसरी शादी हुई थी. पहली शादी कोपा थाना क्षेत्र के रामनगर चौखड़ा सुधीर सिंह तथा दूसरी शादी मशरख के गंगोली निवासी उमेश सिंह हुई है. फिलहाल उमेश सिंह और उनके पुत्र किसी कांड में जेल में है. पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए दोनों महिला को फुसलाकर पटना लेकर गयी थी. वहां किसी कारण हत्या नही कर सकीं, तो ट्रेन से छपरा जंक्शन पहुंची. उसके बाद छपरा से खैरा होते हुए मिर्जापुर मढ़ौरा जाने के क्रम में खैरा में सुनसान इलाका देखकर नशीला पदार्थ खिलाकर ईंट से चेहरे पर मारकर तथा गला दबाकर हत्या कर दी. एसपी को फोन कर की थी गुमराह करने की कोशिश हत्या जैसी घटना की अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने की नियत से एसपी के सरकारी फोन नंबर पर घटना के रात ही दोनों ने मां की आवाज में बात कर कहा कि खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल है. वहां मुझे स्कूल के समीप कोई पीट रहा है. मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति और जेल में बंद बेटा है. दोनों साजिश के तहत मेरी हत्या करवा रहे हैं और यह सब कह कर कर फोन बंद कर दी. उसके बाद फोन वहां से लेकर निकल गयी. हालांकि पुलिस ने उद्भेदन कर फोन भी बरामद कर लिया है. मायके में रहता है महिला का बेटा मृतका के पुत्र कोपा थाना क्षेत्र के रामनगर चौखड़ा गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर दोनों सौतेली बहनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये हुए आवेदन में उन्होंने कहा है की मेरी मां पिंकी देवी मेरे पिता को छोड़कर दूसरी शादी मशरख थाना क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी उमेश सिंह से कर ली. मेरी बहन को वहां मेरी मां लेकर रहने लगी और मैं अपने नाना के घर बेलवानिया रहने लगा. 19 सितंबर को मेरी मां पिंकी देवी और मेरी बहन मुझसे मिलने आयी और शाम में बस पकड़ कर मशरख चली गयी. 26 को सूचना मिला की एक अज्ञात महिला का शव बरामद है तो आस-पास के बहुत ग्रामीण जा रहे थे तो मैं भी अपने नाना के साथ अस्पताल चला गया. वहां जाकर पहचान किया तो देखा कि मेरी मां ही है. मेरी मां बेलवानियां आयी थी तो कह रही थी की मेरी दोनो सौतेली बेटी कहती है कि तुम यहां से भाग जाओ वरना तुम्हारी किसी दिन हमलोग हत्या कर देंगे. दोनों ने ही मेरी मां की किसी अन्य के सहयोग से हत्या कर दी है. वहीं, इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने जानकारी देते हुए बताया की हत्या में गिरफ्तार दोनों लड़कियों ने अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है. दोनों ने पारिवारिक कलह और आपसी विवाद में ही हत्या की है. मामले के उद्भेदन में गठित टीम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राज किशोर सिंह, मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी अमरनाथ त्रिपाठी, खैरा थाना अध्यक्ष अणिमा राणा, पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, जिला सूचना इकाई से अंकित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार सिंह तथा खैरा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel