21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news . मवेशी लूट गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार

15 फरवरी को गड़खा में मवेशी लूट की घटना को दिया था अंजाम, लूटे गये मवेशियों की तस्करी कर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे

छपरा . सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने महज छह घंटों के अंदर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि गिरोह के सदस्य जिले में मवेशी व्यवसायियों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे और लूटे गये मवेशियों की तस्करी कर अलग-अलग जगहों पर बेच देते थे. घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि 15 फरवरी को गड़खा थाना क्षेत्र के सरगट्टी गांव में मोहम्मद मुतुर्जा से छह अज्ञात बदमाशों ने पिकअप वाहन, मोबाइल फोन और मवेशी लूट लिये थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गड़खा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी विक्की कुमार, सरगट्टी के सोनू कुमार, अलोनी के बिट्टू कुमार और राजा कुमार, मोतीराजपुर के राकेश कुमार तथा भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी अक्षय कुमार शामिल हैं. इनके पास से लूट का पिकअप वाहन, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और तीन मवेशी बरामद किये गये हैं. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस कांड के अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है तथा इनके द्वारा बताया गया की उस घटना में भी बरामद इन्हीं दोनों मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था तथा उस घटना में लूटे गये पांच हजार रूपये में से एक हजार रुपये को बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel