छपरा. लंबे समय से शिक्षक बनने का सपना देख रहे सारण जिले के 1761 अभ्यर्थियों के लिए रविवार का दिन खुशी का दिन रहा.बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तृतीय चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-3 में सफल हुये सारण के अभ्यर्थियों को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने अभ्यर्थियों और उनके परिवारों में उत्साह का माहौल रहा.उत्साह हो भी क्यों न , लंबे समय से सरकारी शिक्षक- शिक्षिका बनने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को रविवार को स्थायी नौकरी मिली. जिससे उनकी वर्षों की मेहनत और संघर्ष रंग छिपा था. शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की रहने वाली अर्चना राय ने नियुक्ति पत्र पाने के बाद कहा कि यह नियुक्ति उन युवाओं व युवतियों के लिये. किसी उत्सव से कम नहीं है.जो शिक्षक- शिक्षिका बनकर शिक्षा जगत में अहम योगदान देने को तत्पर हैं. अर्चना राय के पति व शिक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह भी पत्नी की नियुक्ति पत्र मिलने का साक्षी बनने के लिए पटना गये. हुये थे.उन्होंने कहा कि संयोगवश यह नियुक्ति प्रक्रिया होली के ठीक पहले पूरी हो रही है. जिससे अभ्यर्थियों के घरों में जश्न का माहौल बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है