छपरा. छपरा डबल डेकर फ्लाइओवर परियोजना में गति लाने को लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने गुरुवार को परियोजना की प्रगति की गहन समीक्षा की. बैठक में उन्होंने भू-अर्जन, मुआवजा भुगतान, अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने भू-अर्जन के तहत मुआवजा भुगतान से वंचित शेष रैयतों के मामलों की एक-एक कर समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र रैयतों को मुआवजा का त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाये. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि जहां पारिवारिक आपसी सहमति के अभाव में मुआवजा भुगतान नहीं हो पा रहा है, ऐसे मामलों को लैंड एक्विजिशन, रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी (लारा कोर्ट) में भेजा जाये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी मामलों में मुआवजे की निर्धारित राशि कोर्ट में अविलंब जमा करायी जाये. जिलाधिकारी ने डबल डेकर निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रही सभी संरचनाओं और अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया. पुल निर्माण निगम के परियोजना निदेशक को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित विभागों के समन्वय से निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये. बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था), अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक (पुल निर्माण निगम), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सदर छपरा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

