10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कायाकल्प मूल्यांकन टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सदर अस्पताल में गुरुवार को पटना से आयी कायाकल्प मूल्यांकन टीम द्वारा अस्पताल की साफ-सफाई, व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक आकलन किया गया.

छपरा. सदर अस्पताल में गुरुवार को पटना से आयी कायाकल्प मूल्यांकन टीम द्वारा अस्पताल की साफ-सफाई, व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक आकलन किया गया. टीम के आगमन पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर सदस्यों का स्वागत किया. इसके बाद टीम ने अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. कायाकल्प टीम ने अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद एवं वरीय लेखपाल बंटी रजक के साथ सबसे पहले मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट के इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया. यहां मरीजों की सुविधा, स्वच्छता, उपकरणों की उपलब्धता और स्टाफ की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी. इसके बाद ओपीडी, एसएनसीयू, आइसीयू सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन, पेयजल, शौचालय, मरीजों के लिए बैठने की व्यवस्था एवं सूचना बोर्ड की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया. टीम ने पाया कि अधिकांश विभागों में व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं, लेकिन कुछ जगहों पर सुधार की आवश्यकता है. आइसीयू की व्यवस्था को लेकर टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. टीम ने कहा कि आइसीयू में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता, बेड की संख्या में वृद्धि, नियमित मेंटेनेंस तथा प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है, ताकि गंभीर मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सके. वही कायाकल्प टीम ने अस्पताल प्रबंधन को सुझाव दिया कि मरीजों की सुविधा और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों में निरंतर सुधार किया जाये. अस्पताल प्रबंधन ने टीम को आश्वस्त किया कि निर्देशों का पालन करते हुए जल्द ही आवश्यक सुधार कार्य किये जायेंगे. मूल्यांकन के दौरान अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मी भी मौजूद रहे. कायाकल्प आकलन को लेकर सदर अस्पताल मे साफ सफाई को लेकर सफाई इंचार्ज गणेश पाठक के द्वारा व्यापक इंतजाम किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel