छपरा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयार अंतिम वोटर लिस्ट का विधिवत प्रकाशन किया. इस दौरान उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग की. उन्होंने वोटर लिस्ट की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी की पेन ड्राइव सभी पार्टियों को उपलब्ध करायीं. डीएम श्रीवास्तव ने बताया कि इस सूची में सारण जिले के सभी 20 पोलिंग स्टेशनों के कुल 3858 वोटर शामिल हैं. इनमें से 3107 पुरुष और 751 महिलाएं हैं.
गौरतलब है कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल पांच जिले सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. सारण के कमिश्नर इस चुनाव क्षेत्र के आरओ सह इआरओ हैं. वहीं सभी पांचों जिलों के डीएम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं. चुनाव आयोग के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों के डीएम सह एइआरओ के स्तर पर 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गयी. डीएम श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों के अवलोकन के लिए समाहरणालय समेत सभी प्रखंडों में मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार समेत विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधि मौजूद थे.सबसे ज्यादा सारण में वोटर
कमिश्नरी सह इआरओ कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र के सभी पांच जिलों में अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है. कुल मतदाताओं की संख्या 10802 है. जिसमें महिला 1861 व 8941 पुरुष मतदाता शामिल हैं. सर्वाधिक मतदाता सारण जिला में कुल 3858 हैं. जबकि सबसे कम गोपालगंज में 1282 मतदाता हैं.कहां कितने मतदाता
सारण जिलापुरुष 3107महिला 751
कुल 3858सीवान जिला
पुरुष 1746महिला 452कुल 2198
गोपालगंज जिलापुरुष 1065महिला 217
कुल 1282पूर्वी चंपारण जिला
पुरुष 1543महिला 208कुल 1751
पश्चिमी चंपारण जिलापुरुष 1480महिला 233
कुल 1713डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

