10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सारण विकास के मार्ग पर चल पड़ा है : प्रभारी मंत्री

सारण जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. जिले का हर कोना भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा.

सारण में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

छपरा.सारण जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. जिले का हर कोना भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा. मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में आयोजित हुआ जहां जिले के प्रभारी मंत्री सह विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने परेड की सलामी ली और तिरंगा फहराया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सारण वीर सपूतों की भूमि है जिसने देश को डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, शहीद राजेंद्र सिंह, मौलाना मजहरुल हक, दारोगा प्रसाद राय और भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर जैसे अनमोल रत्न दिये हैं. मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की गति तेज हुई है. मुख्यमंत्री ने इसी वर्ष सारण जिले में 985 करोड़ रुपये लागत की 52 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था जिन पर काम शुरू हो चुका है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 630 करोड़ रुपये की लागत से बना राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छपरा अब पूरी तरह क्रियाशील है. यहां शीघ्र ही मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी. 100 बेडों का मातृ-शिशु अस्पताल भी तैयार है. जिले के 13 लाख पांच हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड तथा 11 हजार 185 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन चुका है. वर्तमान में 28 अस्पतालों में कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अब तक 48 पंचायत सरकार भवन कार्यरत हो चुके हैं और 233 भवनों का निर्माण कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 27 हजार 306 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं. वहीं भूमि से संबंधित त्रुटियों के सुधार और नामांतरण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जा रहा है.

जिले में जारी विकास कार्य

सारण जिले में भारतमाला परियोजना और राम-जानकी पथ परियोजना को गति मिली है. जयप्रकाश सेतु के समानांतर नया पुल, डबल डेकर फ्लाईओवर, रिविलगंज, अमनौर, परसा और तरैया में बाइपास, डोरीगंज से विशुनपुरा तक एलिवेटेड सड़क, विशुनपुरा-रिविलगंज बाइपास, एकमा-डुमाईगढ़ पथ और मशरख मार्ग चौड़ीकरण सहित कई परियोजनाएं प्रगति पर हैं. सारण तटबंध पर 40 से 80 किलोमीटर तक डबल लेन सड़क निर्माण का कार्य भी हो रहा है. रेल ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में भी तेजी आयी है. भिखारी ठाकुर ढ़ाला, जगदम कॉलेज ढ़ाला, गड़खा ढाला और राम नगर ढ़ाला पर नए आरओबी बनाये जायेंगे. एनएच-19 के छपरा खंड के छूटे हुए 13 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण किया जा रहा है. वहीं छपरा शहर में नया आधुनिक बस स्टैंड और 135 करोड़ रुपये की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम एवं खनुआ नाला पुनर्निर्माण का कार्य शुरू है.

पुलिस की उपलब्धियां

मंत्री ने कहा कि सारण पुलिस सजग और क्रियाशील है. आवाज दो अभियान के तहत 305 पीड़िताओं को मदद दी गयी है. ”नो योर पुलिस” अभियान से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. जिले में 690 गृहरक्षकों की भर्ती की गयी है. इस वर्ष 21 साइबर अपराध गिरफ्तार हुए हैं और साइबर थाना पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर रहा है. विभिन्न अपराधों में अब तक 8806 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन, डीएम डॉ. अमन समीर, एसएसपी डॉ. कुमार आशिष, जिप अध्यक्षा जयमित्रा देवी, विधायक सीएन गुप्ता, मेयर लक्ष्मीनारायण, डिप्टी मेयर रागनी देवी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.

शहर व प्रखंडों में धूमधाम

स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किए गये. श्रीमाली मालाकार कल्याण समिति, नगर सदर छपरा ने अध्यक्ष राजेश कुमार सैनी के आवास पर झंडा फहराया. भारतीय लोग चेतना पार्टी ने परसा बाजार में राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया. नेहरू पार्क छपरा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भारद्वाज ने तिरंगा फहराया. सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने झंडा फहराया. जयप्रकाश सेवा सदन मेमोरियल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल और आम आदमी पार्टी कार्यालय सहित अनेक जगहों पर भी समारोह हुआ. मशरक प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. यहां सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन के बाद मिठाइयां बांटी गईं और तिरंगा रैली निकाली गई. मशरक डीएसपी कार्यालय में डीएसपी अमरनाथ, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू, नगर पंचायत कार्यालय में मेयर सोहन महतो, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आनंद नारायण कश्यप, केन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्या रंजना झा, कांग्रेस और राजद कार्यालय, मशरक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित अनेक स्थानों पर ध्वजारोहण हुआ. सारण जिले में स्वतंत्रता दिवस इस बार विकास और देशभक्ति की भावना का संगम बनकर सामने आया. जहां एक ओर जिले को मिली नई योजनाओं और सुविधाओं का उल्लेख हुआ, वहीं दूसरी ओर तिरंगे की शान में हर तबके के लोग एकजुट होकर शामिल हुए. पूरा सारण आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर गर्व और उल्लास से सराबोर दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel