10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बाइक से उतरकर हालचाल पूछा फिर कमर से कट्टा निकाल सीने में मार दी गोली…

Saran Crime News: शनिवार को बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी अरविंद सिंह का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है.

Saran Crime News: शनिवार को बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी अरविंद सिंह का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है. मामले में मृतक के चाचा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सुबह सात बजे सोनू अपने खेत से बांसवारी में आकर बैठा था. इसी बीच गांव का ही एक युवक धूमन सिंह वहां पहुंचा और हाल-चाल पूछने के बाद कमर से कट्टा निकाल कर सीधे सीना के बीचो-बीच गोली मार दी. जिसके बाद सोनू गिरकर छटपटाने लगा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी परिवार वालों को मिली तो कोहराम मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गया. परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर सदर अस्पताल आए. जहां भगवान बाजार थाना की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

मृतक के चाचा ने बताई हत्या की वजह

वहीं मृतक के चाचा ने बताया कि 15 कट्ठा जमीन को लेकर लगभग 40 वर्ष पहले का विवाद था. जिसको पंचायत व गांव के वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में दोनो पक्षों को आधा आधा देकर सुलझा लिया गया था. लेकिन गोली चलाने वाला युवक धूमन पंचायत के भी निर्णय को मानने को तैयार नही था और वह बार-बार जमीन को हड़प लेने की बात कहा रहता था.

ये भी पढ़ें: चार दिन से लापता युवक का पानी से भरे गड्ढे में मिला शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस…

एसपी ने क्या कहा ?

एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली में युवक की हत्या की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और घटना स्थल से एक फायर बुलेट भी बरामद किया. एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर जांच कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

परिजनों ने कहा अपराधियों में नहीं है पुलिस का खौफ

सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि धूमन एक पेशेवर अपराधी है और उसमें पुलिस व लोगो का कोई खौफ नहीं है. वह घटना को बड़े ही आराम से अंजाम देकर फरार हो गया. जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया है. वहां पर सोनू के साथ चार से पांच लोग और भी बैठे हुए थे.

वह बड़े ही आराम से मोटरसाइकिल से उतरा और हाल-चाल पूछने के बाद फायरिंग कर मौके से फरार हो गया. साथ ही वहां बैठे अन्य लोग अपनी जान बचाकर भाग जाते है. मृतक अपने घर पर रहकर खेती बाड़ी का काम करता था. पिता हार्ट के मरीज हैं. जिस कारण उनकी सेवा भी करता था.

 शोरूम लूट रहे बदमाश जब अचानक घबरा गए, गार्ड ने बतायी आंखो देखी पूरी कहानी…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel