17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran Blast: छपरा के मदरसा में बम विस्फोट, एक की मौत, बच्चा घायल

Saran Blast: बिहार के सारण में ब्लास्ट हुआ है. छपरा के एक मदरसे में देर रात धमाका हुआ. इस विस्फोट में एक बच्चा समेत दो लोगों के घायल होने की सूचना है.

Saran Blast: छपरा. बिहार के सारण में बुधवार की देर रात ब्लास्ट हुआ है, जिससे दो लोगों के घायल हो गये. इसमें एक मौलाना और एक बच्चा शामिल है. मौलाना इमामुद्दीन की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना आ रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर में मदरसे के परिसर में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. इस घटना में दो लोग के घायल होने की सूचना है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मदरसा में रहते थे दोनों

स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है. दोनों की मदरसा में ही रहते थे. इनकी पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय मौलाना इमामुद्दीन और 15 वर्षीय नूर आलम के रूप में हुई. नूर मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है.

गेंद समझकर उठाया था बम

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहे नूर आलम ने मदरसा के पीछे गेंद जैसे दिख रहे बम को हाथ में उठा लिया और अंदर आ गया. उसके बाद हाथ में बम देख मौलाना उसे अपने हाथ में लेकर फेंकना चाह रहे थे कि नीचे नूर आलम के पैर पर गिर पड़ा. इस घटना में नूर आलम के पैर एवं मौलाना के हाथ फट गया है. हालांकि कुछ लोग इस घटना को बम बांधे जाने की बात भी दबे जुबान बता रहे हैं.

लोगों ने साक्ष्य को मिटा दिया

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. गरखा की अंचलाधिकारी नीली यादव ने बताया कि मोतिराजपुर गांव मे देर रात मदरसा परिसर में बम फटने की बात स्थानीय लोगों ने बताई है. पटाखा बनाने के दौरान घटना होने की बात सामने आ रही है. वहीं, सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने साक्ष्य को मिटा दिया है तो अभी कोई क्लियारिटी नहीं है.

मदरसा में रहने वाले हुए घायल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर के निवासी मौलाना इमामूदिन के साथ 10 साल का एक लड़का मदरसा में रहता था. जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वह मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन पुलिस अभी दोनों घायलों की तलाश में जुटी है. पहले भी इस तरह की घटना हुई है. ये इतना बड़ा धमाका तो नहीं है, लेकिन ये सुतरी बम टाइप का बना रहे थे.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

पटाखा बनाने के दौरान हुआ धमाका

लोगों का कहना कि तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है. गरखा थाना की पुलिस को हमने जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दो लोग घायल हैं जो मदरसा में रह रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि प्रारंभिक सूचना है कि व्यक्ति पटाखा बना रहे थे. उसी को बनाने के क्रम में दो लोग घायल हुए हैं जो पता चल रहा है. वो यही है अभी कह नहीं सकते हैं लोगों का बयान लिया जाएगा. तब पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें