7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

Bihar: राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव को चक्की चलाने का प्रशिक्षण दिया है. इस संबंध में राजश्री यादव ने खुद एक वीडियो शेयर किया है.

Bihar: पटना. लालू यादव की छोटी बहू आजकल चक्की चलाना सीख रही है. ट्रेनर कोई और नहीं उनकी सास राबड़ी देवी हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी फीलिंग जग जाहिर की है. इस वीडियो से उनके एक कामकाजी बहू होने का पता चल रहा है. वीडियो शेयर करते हुए राजश्री ने कैप्शन में लिखा है,- ‘मां के साथ घरेलू कामकाज’. ये वीडियो शनिवार का है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो देखकर सास बहू की काफी तारीफ कर रहे हैं.

चुनाव के माहौल में परिवार की फिक्र

लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार और उससे संबंधित कार्यों में जुटी है. राजद खासकर लालू परिवार भी बिहार में धुंआदार रैलियां कर रहा है. खुद राबड़ी देवी भी लालू यादव के साथ रैलियों में शामिल हो रही हैं. इन सब के बीच राबड़ी देवी घर-परिवार का पूरा ख्याल रख रही हैं. अपनी छोटी बहू को घर का काम धीरे-धीरे सिखाने का काम कर रही हैं.

राजश्री ने सीखा चक्की चलाना

राजश्री यादव ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो डाली है, उसमें वो अपनी सास राबड़ी देवी के साथ चक्की चलाती हुई नजर आ रही हैं. राबड़ी देवी उन्हें चक्की चलाना सिखा रही हैं. घरेलू अंदाज में सास-बहू का ये वीडियो लोगों को काफी भा रहा है. उनके समर्थक भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं. चक्की चलाने के दौरान दौरान राजश्री यादव भी काफी खुश नजर आ रही है. उन्हें भी चक्की चलाने में काफी मजा आ रहा है.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

इंस्टा पर काफी सक्रिय हैं राजश्री

राजश्री यादव बेशक दिल्ली की पढ़ी लिखी हैं, लेकिन वो तेजी से बिहार और परिवार की परंपरा और संस्कृति को आत्मसात कर रही है. इंस्टा पर भी वो काफी सक्रिय हैं और समय समय पर अपनी दिनचर्या शेयर करती रहती हैं. वो अधिकतर समय घर के कामकाज में भी मसरूफ रहती हैं. पहले भी कभी वो अपने घर के बागीचे में दिखीं, तो कभी गाय को चारा खिलाती नजर आयीं. अब सास के साथ बहू राजश्री भी उनके कामों में हाथ बंटाती नजर आ रही हैं. कुछ महीने पहले ही राजश्री का एक वीडियो गाय को चारा खिलाते हुए खूब वायरल हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें