8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने की मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की योजनाओं की समीक्षा

सारण के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को एकमा प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यप्रणाली व मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान घोषित एवं स्वीकृत विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की.

एकमा. सारण के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को एकमा प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यप्रणाली व मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान घोषित एवं स्वीकृत विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाएं समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी होनी चाहिए, ताकि आमजन को इसका वास्तविक लाभ मिल सके. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के क्रम में चिन्हित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की. उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोपरि बताते हुए दो टूक कहा कि मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और संवेदकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. इसी क्रम में उन्होंने नव निर्मित एकमा प्रखंड मुख्यालय भवन के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और कार्य प्रगति का जायजा लिया. इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ताजपुर–एकमा पथ पर भोरहोपुर स्थित पुल का निरीक्षण कर उसकी संरचनात्मक स्थिति और उपयोगिता का अवलोकन किया. इसके बाद वे आमदाढ़ी पंचायत के देकुली गांव पहुंचे, जहां राजू सिंह द्वारा संचालित मत्स्य पालन स्थल का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ने की दिशा में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों और युवाओं की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे. दौरे के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के उद्देश्यों को प्रभावी और समयबद्ध ढंग से धरातल पर उतारा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel