16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. हजरत हुजूर मिसरी साह दादा के मजार पर चादरपोशी कर अकीदतमंदों ने की अमन-चैन की दुआ

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा नेता रईस खान, अयूब खान सहित अन्य लोग हुए शामिल, उर्ष मेले में हर वर्ष मजार पर पहले दिन होता है जलसा, तो दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के मानपुर गांव स्थित हजरत हुजूर मिसरी साह दादा के मजार पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय सालाना उर्ष मेले का भव्य आयोजन किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा नेता रईस खान, अयूब खान, लोजपा प्रदेश महासचिव सैफ खान, जदयू नेता सह नफीस खान सहित अन्य ने बाबा के मजार पर संयुक्त रूप से चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी. वहीं, शुक्रवार को उर्ष मेले के दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने भी शिरकत की. आयोजन समिति के सदस्य नफीस खान ने बताया कि चादरपोशी के बाद महफिल-ए- समा का आयोजन किया गया, जिसमें सूफी कलाम से माहौल सूफियाना हो गया. वक्ताओं ने हजरत हुजूर मिसरी साह दादा की शान में तकरीर करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया. आयोजन को सफल बनाने में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नगरा प्रखंड क्षेत्र के खैरा, नगरा, पटेढा, खोदाईबाग सहित दर्जनों जगह पर लोजपा नेता रईस खान, अयूब खान, लोजपा प्रदेश महासचिव सैफ खान, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू को समर्थकों ने चौक-चौराहों पर ढोल नगाड़े के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उप जदयू नेता सह उप मुखिया मुखिया नफीस खान,वसीम अकरम, सेंटर खान, इलताफ खान, तैयब खान, शकील खान, लड्डन खान, इशहाक खान, शमीम खान, हीरा खान, मो. रेयाजुद्दीन, रवि प्रकाश, डबलू उर्फ नासिर आलम, सहित सैकड़ों समर्थक एवं अकीदतमंद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें