8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निक छपरा में पूल कैंपस ड्राइव में 250 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक में मंगलवार को संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया.

मढ़ौरा. स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक में मंगलवार को संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया. इस कैंपस प्लेसमेंट में देश की दो प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया. कैंपस ड्राइव में जय भारत मारुति लिमिटेड, अहमदाबाद (गुजरात) ने ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा के छात्रों के चयन की प्रक्रिया में हिस्सा लिया, जबकि इंफो एरा सॉफ्टवेयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, पटना ने कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्रों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने टीपीओ डॉ. रमा सिंह, प्रो. राकेश कुमार, डॉ. रजनीश कुमार सिंह, प्रो. उपेन्द्र कुमार गिरी, प्रो. हिमांशी नाग एवं प्रो. अनोज़ कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. टीपीओ डॉ. रमा सिंह एवं प्रो. राकेश कुमार ने छात्रों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने की सीख दी तथा बताया कि भविष्य में भी अधिक से अधिक कंपनियां इस पूल कैंपस ड्राइव में भाग लेंगी. इस कैंपस ड्राइव में सारण प्रमंडल के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों राजकीय पॉलिटेक्निक, छपरा; राजकीय पॉलिटेक्निक, सीवान एवं अन्य के कुल लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर विभिन्न कंपनियों द्वारा छात्रों का चयन किया जायेगा. अंतिम परिणामों की घोषणा दो दिनों के भीतर कंपनियों द्वारा की जायेगी. संस्थान के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. रजनीश कुमार सिंह एवं प्रो. उपेन्द्र कुमार गिरी ने बताया कि भविष्य में इस पूल कैंपस ड्राइव के लिए और भी मल्टीनेशनल कंपनियों से बातचीत चल रही है. इस आयोजन से प्रमंडल के तीनों पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel