7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 को हवाई अड्डा परिसर में पीएम भरेंगे हुंकार

लोकसभा चुनाव. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर, रूडी ने पार्किंग स्थल से लेकर सभास्थल तक का किया निरीक्षण, छपरा सदर के कार्यकर्ताओं के साथ रूडी की बैठक

छपरा. सारण लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत छपरा में निवर्तमान सांसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर छपरा हवाई अड्डा परिसर के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. रूडी के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की गठित समिति के सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त, सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात भी रूडी के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान रूडी ने पार्किंग स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण किया ताकि कार्यक्रम में शामिल होने लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने सभा स्थल, पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्थाएं की आदि की व्यवस्था का जायजा लिया ताकि आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम छपरा के हवाई अड्डा परिसर में है, जहां 13 मई को 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे और चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. इस संदर्भ में भाजपा प्रत्याशी रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह सभा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारियां हो रही है. नेता व कार्यकर्त्ता घर-घर जा रहे हैं और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए रूडी ने कहा कि यहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम होना मेरे लिए सौभाग्य है. प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक दौरा होगा, जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री को सुनेंगे. इसके पूर्व रूडी ने अमनौर में कोर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की. इसके बाद वे गरखा गये जहां चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इसके बाद रूडी छपरा पहुंचे जहां छपरा सदर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है.

आयुक्त व डीआइजी ने तैयारियों का लिया जायजा

छपरा (सदर). 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में कार्यक्रम को ले जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. प्रमंडलीय आयुक्त सर्वानन एम तथा डीआइजी विकास वर्मन ने गुरूवार को हवाई अड्डा मैदान पहुंच कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ले की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान आयुक्त ने मौके पर उपस्थित डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला से भी मंच के निर्माण, डी एरिया बनाने, वाहनों के पार्किंग, प्रवेश एवं निकास द्वार आदि को ले विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. जिला प्रशासन द्वारा भाजपा के स्थानीय सांसद के द्वारा दिये गये पत्र के आधार पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत प्रधानमंत्री को हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करना है. हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ले अभी तक मिनट टू मिनट प्रोग्राम नहीं आया है. उधर कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रधानमंत्री के हैलीकॉप्टर के लैडिंग के लिए हैलीपैड आदि के निर्माण को लेकर भी प्रमंडलीय आयुक्त व डीआइजी ने जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. पूरे हवाई अड्डा मैदान में डेढ़ सौ से दो सौ कर्मचारी प्रधानमंत्री की सभा को ले बेसिक सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, यूरिनल के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं. जिससे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे. इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमित कुमार, डीडीसी प्रियंका रानी समेत जिला स्तर के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें