बनियापुर. महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग करते हुए बनियापुर के खाकी मठिया बाजार से सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला. समर्थकों ने हाथों में बैनर और तख्ती लेकर प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो एवं प्रभुनाथ सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये. करीब चार किलोमीटर तक पैदल मार्च किया गया. समर्थकों का कहना है कि पूर्व सांसद द्वारा क्षेत्र की आवाज को सड़क से सदन तक उठाते हुए लगातार काम किया गया है. ऐसे में उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार को पहल करते हुए जल्द से जल्द रिहाई को लेकर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जो मुख्यमंत्री को भेजी जायेगी. नेताजी की रिहाई को लेकर अविलंब कार्रवाई नहीं की जाती है, तो व्यापक स्तर पर जन-आंदोलन चलाये जाने की भी बात समर्थकों ने कही. मौके पर पूर्व जिला पार्षद प्रमोद सिंह ””””पप्पू””””, छोटे ओझा, कृष्णमोहन सिंह, राजू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

