दरियापुर. दिघवारा-भेल्दी पथ पर डेरनी बाजार के पास बेलगाम ट्रक ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर स्थिति में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल 70 वर्षीय मंछन मियां फुर्सतपुर का रहने वाला बताया गया है. वह डेरनी बाजार पर दर्जी का काम करता है. आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ लिया. लेकिन शाम में बाजार पर भीड़ भार ज्यादा होने के कारण वह इसका लाभ उठा कर थोड़ी ही देर में भाग गया. घटना के बाद लोगों ने ट्रक के पहिये का हवा खोल दिया और सड़क को जाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम डेरनी बाजार पर काफी भीड़ थी. घायल मंछन मियां पानी के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी बीच भेल्दी कि तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक का चक्का वृद्ध के पैर पर चढ़ गया, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. चालक ट्रक से उतर कर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे लोगों ने पकड़ लिया. लेकिन डेरनी बाजार में काफी भीड़ भार रहने के कारण वह उसका फायदा उठाते हुए लोगों को चकमा देकर फरार हो गया. समाचार प्रेषण तक जाम लगा हुआ था. पुलिस जाम हटाने में लगी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाजार की सरक का अतिक्रमण किए जाने से हादसे हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है