गड़खा. 15 अगस्त को सत्संग से लौटते समय एक दर्दनाक सड़क हादसे में वृद्ध लाल बाबूराम की मौत हो गयी. वह लछी पंचायत बी के पिपराही गांव निवासी थे और कबीरपंथी सत्संग में शामिल होकर घर लौट रहे थे. गड़खा फोर लेन के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों और सत्संगी समुदाय ने उनकी मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस दुखद घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

