छपरा. एसएसपी विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में वांछित व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनता बाजार थाना पुलिस ने लगभग सात थानों में विभिन्न मामलों में नामजद फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है. पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में जनता बाजार थाना कांड संख्या 289/21 के वांछित एवं कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त बसही गांव निवासी शशिशेखर पांडेय का पुत्र पुष्कर पाण्डेय बताया जाता है. उक्त अभियुक्त पर हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं एससी- एसटी एक्ट सहित गंभीर आपराधिक मामलों के दर्जनभर से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध जनता बाजार, मशरख, बनियापुर, एकमा, मढ़ौरा, पूर्णिया, सीतामढ़ी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में संगीन अपराध दर्ज हैं. इस कार्रवाई में जनता बाजार थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

