8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना कारण चेन पुलिंग करने वालों पर हुई कार्रवाई, 138 गिरफ्तार

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल द्वारा अनधिकृत अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से सघन जांच अभियान चलाया गया.

छपरा. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल द्वारा अनधिकृत अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से सघन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, ट्रेन परिचालन को सुचारु रखना तथा अनावश्यक विलंब को रोकना रहा. यह कार्रवाई छह जनवरी से मंडल के विभिन्न रेलखंडों एवं स्टेशनों पर संचालित की जा रही है. अभियान के दौरान रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कुल 147 मामले दर्ज किए गये. इनमें 138 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दोषियों से जुर्माने के रूप में कुल 49,500 की राशि वसूल कर रेल राजस्व में जमा करायी गयी. रेलवे प्रशासन के अनुसार अनधिकृत अलार्म चेन पुलिंग से न केवल ट्रेन संचालन प्रभावित होता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. सोनपुर मंडल प्रशासन ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में रेल सुरक्षा बल, वाणिज्य विभाग और परिचालन विभाग के समन्वित प्रयासों से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि आपात स्थिति को छोड़कर अलार्म चेन का उपयोग न करें, जिससे सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध रेल सेवा बनाए रखी जा सके. सोनपुर मंडल ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यात्रियों की सुरक्षा और रेल अनुशासन को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel