छपरा. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक 17 व 18 जनवरी को छपरा के चंद्रावती पैलेस में आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष कुणाल कौशिक व जिला सचिव दीपांकर मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे. वहीं आइसा राज्य प्रभारी अभ्युदय, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रेसेंजीत, जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धनंजय समेत राज्य अध्यक्ष प्रिती कुमारी व राज्य सचिव सबीर कुमार भी शामिल होंगे. बैठक के दौरान नयी शिक्षा नीति, केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वीबीएसए विधेयक तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की उन नीतियों पर चर्चा होगी. जिन्हें आइसा ने छात्र और शिक्षा विरोधी चिन्हित किया है. संगठन के अनुसार इन नीतियों के कारण उच्च शिक्षा का निजीकरण तेज हुआ है. और आम छात्र पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ रहा है. बैठक में शामिल होने वाले नेता शिक्षा से जुड़े मौजूदा मुद्दों और छात्र आंदोलन की भूमिका पर अपना पक्ष रखेंगे. आइसा नेताओं ने बताया कि राज्य परिषद की बैठक के माध्यम से बिहार में छात्र अधिकारों से जुड़े सवालों पर साझा रणनीति तैयार की जाएगी और आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

