मकेर. प्रखंड के कस्बा मकेर पंचायत स्थित अंजनी पटेल चिकित्सालय परिसर में एक दिवसीय निशांत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील सिंह पटेल ने की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. सुनील पटेल ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य आम जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी देना और उनके सुझाव जानना है. उन्होंने कहा कि इससे योजनाओं के लाभ सीधे जनता तक पहुंचेंगे और समाज का समग्र विकास होगा. कार्यक्रम में जदयू नेता रुबेल रविदास, हुलास मांझी, गुलाम गौस राइन, राम कुमार एवं शिव शंकर सिंह मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं, जिनसे लोगों का जीवनस्तर बेहतर हुआ है. वक्ताओं ने आम जनता से अपील की कि वे सरकार की इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने सुझाव साझा करें. कार्यक्रम का संचालन मुकेश पटेल ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग उपस्थित थे जिन्होंने संवाद में भाग लेकर अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

