मढ़ौरा. प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय में सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. इस बैठक में 23 अगस्त को होने वाले मढ़ौरा विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. नेताओं ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री विजय चौधरी, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी, मंत्री कृष्णानंद पासवान, सांसद बीना देवी और प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता आरएलएम राम पुकार सिंह शामिल होंगे. यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इसके लिए एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक सक्रिय रूप से तैयारी में जुटे हैं. बैठक में लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष रॉबिन सिंह, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अंबिका मांझी, जदयू नगर अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश कुमार उजाला, नगरा जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, नगरा मंडल अध्यक्ष शैलेश साह, लोजपा के कई प्रखंड व नगर अध्यक्ष सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. नेताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

