छपरा. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का असेस्मेंट किया.राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वास मानक के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण को लेकर टीम दो दिनों तक विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करेगी.टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय से तनुश्री बक्शी और रोबिन चरण शामिल है. जिन्होंने सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की, जिसमें सर्विस प्रोविजन, पेशेंट राइट, इनपुट, सपोर्ट सिस्टम, क्लीनिकल सर्विसेज, इन्फेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट और आउट कम इंडिकेटर का जांच किया. साथ ही सभी 12 स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य केंद्र को लगभग 125 मापन योग्य घटकों और 550 जांच बिंद पर मूल्यांकन किया गया. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम अभ्यास के लिये. विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है.इसकी शुरुआत 2017 में हुयी हैं. एनक्यूएएस वर्तमान में जिला अस्पतालों, सामुदायिक, ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए उपलब्ध हैं. मानक मुख्य रूप से प्रदाताओं के लिये पूर्व निर्धारित मानकों के माध्यम से सुधार के लिए अपनी स्वयं की गुणवत्ता का आकलन करने और प्रमाणन के लिये अपनी सुविधाओं को लाने के लिये. इस मौके पर आरपीएम प्रशांत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एचएन प्रसाद, डॉ. ज्योति प्रकाश, पीरामल के प्रोग्राम लीड डॉ. रविश्वर कुमार, जपाईगो से बनानी मिश्रा, पीएसआई इंडिया के राजीव कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, बीएचएम अरूण कुमार, बीसीएम संजीव कुमार, लेखापाल अमित कुमार, एएनएम माला कुमारी, सुप्रिया, आर्या, पुष्पा कुमारी, प्रतिभा, आदर्श कुमार, नीरज कुमार, किशोर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है