23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. मढ़ौरा की प्रथम महिला प्रमुख प्रो निर्मला का निधन

प्रोफेसर निर्मला सिंह का निधन आइजीआइएमएस, पटना में इलाज के दौरान हुआ, खबर फैलते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गयी

इसुआपुर. गौरा थाना क्षेत्र के मोथहां गांव निवासी तथा मढ़ौरा प्रखंड की पूर्व प्रमुख 60 वर्षीया भागवत कथा वाचिका प्रोफेसर निर्मला सिंह का असामयिक निधन आइजीआइएमएस पटना में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंची कि लोगों में शोक व्याप्त हो गया. वे 2001 में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की मढ़ौरा प्रखंड की प्रथम महिला प्रखंड प्रमुख बनी थीं. वहीं वर्तमान में देवराहवा बाबा डिग्री कॉलज कदना में हिंदी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक विधायक जनक सिंह, उनके आप्त सचिव सह निर्मला सिंह के जावत मृत्युंजय कुमार सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, सारण विकास मंच के संयोजक वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, युवराज सुधीर सिंह, जिला पार्षद आनंद कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि अभय सिंह, मुखिया अमरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया जुली कुमारी, सुधांशु शेखर, भोला सिंह, जितेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह धीरू, चन्नू सिंह, राजेश सिंह, व्यास तिवारी, भीखम सिंह व अन्य ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्वजनों का ढांढस बंधाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel