सारण. जिलेभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भक्तों ने झूला झुलाकर लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया और भजन-कीर्तन कर वातावरण भक्तिमय बना दिया. छपरा, गड़खा, दिघवारा, तरैया व अन्य प्रखंडों के मंदिरों में सुंदर झांकियां सजायी गयीं. महिलाओं ने व्रत रखकर आरती उतारी और गांव-गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पर्व के दौरान जय श्रीकृष्ण के नारे से मंदिर व गलियां गूंज उठीं. श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की.
भजन कीर्तन का आयोजन व झांकी निकाली गयी
एकमा. नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण की जन्म अष्टमी नगर पंचायत के मौज बाबा मठिया हंसराजपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परसागढ़ स्थित प्रसादी नाथ के मंदिर स्थित भगवान श्रीकृष्ण व राधे कि स्थापित प्रतिमा खानपुर गांव स्थित मां जगदंबा की मंदिर राजापुर के टोला गांव स्थित चौबाह बाबा के स्थान पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया साथ ही झांकी निकाली गयी.
बनियापुर.
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग जो करे रास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया के उदघोष के साथ शनिवार को प्रखंड के प्रायः सभी इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रखण्ड के कई गांवों में पूरे दिन उत्सव की धूम रही. साथ ही भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. जहां साधू-संतों की सान्निध्य में भक्तगण श्रीकृष्ण लीला की व्यख्या, प्रभु के अलग-अलग रूप, गुण और श्रीमद्भगवत गीता के माध्यम से समाज को प्रभु श्रीकृष्ण द्वारा दिये गये संदेशों को आत्मसात किये. व्रत को लेकर कई जगहों पर युवक-युवतियों ने पेड़ों पर झूला डालकर कर झूला-झूलने का लुत्फ उठाया. इधर बाजारों में भी अन्य दिनों की तुलना में अष्टमी को लेकर काफी चहल-पहल रही. सबसे ज्यादा भीड़ फलों की दुकानों पर दिखा. इस दौरान सेब, खीरा, अमरुद, शक्करकंद आदि की खूब बिक्री हुई.मढ़ौरा में मटमाफोड़ प्रतियोगिता
मढ़ौरा. स्थित मारुति नंदन एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मटका फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. कक्षा एक से वरुण कुमार को श्रीकृष्ण के रूप में तथा कक्षा एक से ही अवनी को राधा के रूप में सजाया गया. कक्षा नौ से विपुल कुमार कक्षा आठ से शिवम कुमार कक्षा नौ से प्रिंस कुमार एवं कक्षा नौ से रजनीश कुमार ने अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व किया. कड़ी प्रतिस्पर्धा में अंततः ऑरेंज टीम विजयी रही. विजेता टीम को विद्यालय के निदेशक श्री नित्यानंद द्विवेदी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की बनें नन्हें कान्हा की तरह चंचल सीखें उनसे सच्चाई और संबल समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक निखिल भारद्वाज के साथ शिक्षक शिवध्यान कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, आदर्श कुमार पांडे, रत्नेश कुमार तिवारी, सागर मंडल तथा शिक्षिका सीमा पांडे, सुमन कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

