9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, छपरा में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Job Camp: यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. छपरा नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि यह आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा छपरा बाजार समिति के कार्यालय परिसर में दिनांक 12.07.2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा.

Job Camp: यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. छपरा नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि यह आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा छपरा बाजार समिति के कार्यालय परिसर में दिनांक 12.07.2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा. जिसमें HRVS INDIA PVT. LTD. UP कंपनी द्वारा बिहार और झारखंड हेतु रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

मैट्रिक पास अभ्यर्थी भी ले सकते हैं भाग

इस रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहके नियोजनालय के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस कैंप में मैट्रिक पास अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं. उन्हें भी इस कैंप के माध्यम से नौकरी दी जाएगी. दिन प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए हमेशा से जिले में कैंप का आयोजन होते आया है. इस बार भी छपरा शहर के बाजार समिति में कैंप का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कपड़ा उद्योग में निवेश बढ़ाने को लेकर बिहार में टेक्सटाइल मीट का होगा आयोजन, शामिल होंगे बड़े-बड़े उद्यमी

इतने रिक्त पदों पर होगी भर्ती (Eligibility for Job camp)

नियोजनालय के अधिकारियों का कहना है कि इस कैंप में प्रोडक्शन, ऑपरेटर, हेल्पर के 40 रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा. बता दें कि प्रोडक्शन, ऑपरेटर और हेल्पर के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास दसवीं पास, आई.टी.आई. या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

वहीं अभ्यर्थी की उम्र सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल होना चाहिए. इन पदों पर चयन होने के बाद अभ्यर्थी को 12378 से 15252 रुपये के बीच वेतन मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, अब बैंक की तरह जमीन की भी मिलेगी पासबुक…

यहां से करें रजिस्ट्रेशन

जारी निर्देश के अनुसार नियोजन कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है.

कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन को लेकर आप संपर्क कर सकते हैं.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel