14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : रजाई के बीच छुपाकर गैस सिलिंडर ले जा रहा था यात्री, हुई कार्रवाई

छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ द्वारा ज्वलनशील पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

छपरा. छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ द्वारा ज्वलनशील पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में लगेज स्कैनर मशीन से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल एलबी कनौजिया ने रजाई के भीतर छुपाकर ले जाया जा रहा एक गैस सिलिंडर बरामद किया. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए गैस सिलिंडर को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे यात्रियों की जान-माल को गंभीर खतरा हो सकता है. बरामद सिलिंडर को नियमानुसार जब्त करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गयी है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व भी अप आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटीइ द्वारा जांच के दौरान गैस सिलिंडर बरामद किया गया था. इस अभियान में आरपीएफ के सुंदरजीत, विनोद कुमार, विशाल और विजय रंजन मिश्र शामिल रहे. वहीं आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में 162 एक्ट के तहत पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन तथा बलिया-सियालदह ट्रेन के महिला कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी. इस दौरान महिला कोच में यात्रा कर रहे पांच पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया. सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर नियमानुसार मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा रेलवे नियमों के उल्लंघन को लेकर उनसे जुर्माने की राशि भी वसूल की गयी. आरपीएफ ने आम यात्रियों से अपील की है कि महिला और दिव्यांग कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel