नगरा. प्रखंड क्षेत्र के कादीपुर पंचायत में जनता दल यूनाइटेड की ओर से व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पंचायत के विभिन्न टोले-मोहल्लों में जाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर जदयू के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की. कार्यक्रम में जदयू नेता डॉ जेपी भारती व साजिद आलम सोनू की विशेष उपस्थिति रही. सदस्यता अभियान के दौरान डॉ विजय गुप्ता, डॉ प्रिंस कुमार गुप्ता, विनय महतो, आदित्य शुक्ला एवं शांतनु शुक्ला सहित कई शिक्षित, युवा और सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों ने जदयू की सदस्यता ली. सभी नवनामांकित सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व, सुशासन और विकासोन्मुखी नीतियों पर भरोसा जताते हुए उनके हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जेपी भारती तथा साजिद आलम सोनू ने संयुक्त रूप से ने कहा कि जदयू एक विचारधारा आधारित पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने नये सदस्यों से पार्टी की नीतियों और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में सभी नये सदस्यों का पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

