छपरा. मढ़ौरा प्रखंड के यादवपुर रहीमपुर में शीतलपुर-मशरख स्टेट हाइवे-73 की भूमि को अपनी बताते हुए रातोंरात अवैध निर्माण खड़ा किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में तरैया सीओ को लिखित शिकायत दी गयी थी. सीओ ने बताया कि विभाग से नक्शा उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया है. नक्शा मिलने के बाद भूमि की मापी करायी जायेगी. इधर, उपेंद्र कुमार सिंह समेत स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत एसडीओ और भू-अर्जन पदाधिकारी से की. शिकायत मिलने पर 30 दिसंबर को एसडीओ, संबंधित जेइ और अमीन के साथ मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य स्टेट हाइवे की जमीन पर किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों ने निर्माण को अवैध बताते हुए तत्काल उस पर रोक लगा दी. साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए सीओ को पत्र लिखने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

